पाली, विजय वैष्णव : श्री रंकण भवन रांकावत समाज संस्था रानी द्वारा आयोजित रंकण मुनि जन्म जयंती समारोह 9 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के राष्ट्रीय प्रचारक विजय वैष्णव ने बताया कि समारोह के विशिष्ठ अतिथि संघवी बाबूलाल तखतगढ़, प्रकाश कुमार राजकोट होंगे व मुख्य अथिति के तौर पर राजेश कुमार राकेश कुमार भाटी महेसाणा, झूमर दास पावा, भगीरथ बिजोवा, रघुवीर अहमदाबाद, हनुमान दास मोहिवाड़ा, हस्तीमल सादडी होंगे। समारोह सवेरे पुष्पो से प्रतिमाओं का श्रृंगार व आरती के साथ शुरू होगा। भोजन प्रसादी के बाद बिरामी संस्था द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान का सम्मान किया जाएगा व दोपहर 2 बजे सभी समाज बन्धु बिरामी संस्था के चुनाव कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिरामी चौकी जाएंगे। समारोह को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गोयल व सभी समाज बन्धु लगे हुए है।
रंकण जयंती समारोह 9 दिसंबर को रानी में
News Publisher