पाली, राकेश लखारा : पाली जिले के दुजाना गांव में अज्ञात लोगो ने बेसहारा सांड के गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया जिससे गर्दन पर बड़ा घाव होने से काफी खून बहने लगा। लोगो को पता चलने पर पशु चिकित्सक से संपर्क किया पर संपर्क नहीं हो पाया तब गांव के पशु प्रेमी उत्तम सिंह, शंकर सिंह, योगेश ओझा, पत्रकार राकेश लखारा ने मिलकर अपने हाथो से घाव को रुई से साफ कर और दवाई लगा के पट्टी बांधी।
धारदार हथियार से सांड के गर्दन पर वार कर किया घायल
News Publisher