स्वर्ण जाति लोगों द्वारा एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद का रोष

News Publisher  

nnअंबाला, जयबीर सिंह : स्वर्ण जाति के लोगों ने एससीएसटी एक्ट को लेकर बाजार बंद कर रोष प्रकट किया। पूर्व सरपंच मुकेश राणा पूर्व सरपंच, अनिल राणा, शेर सिंह राणा उगाला, बीर सिंह, मनदीप चौधरी, सरपंच नवाब सिंह मनुमाजरा व रजनीश राणा व मुकेश राणा पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में काफी संख्या में लोगों ने रोष प्रकट कर बाजार बंद करने का बहुत ही शांति प्रिय ढंग से आहवाहन किया। जिसके चलते दुकानदारों ने कई घंटे दुकान बंद रखी। प्रदर्शनकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए। एससीएसटी एक्ट में जो सुधार किया गया था वह सही था। लेकिन सरकार ने दबाव में आकर उच्च न्यायालय के आदेशों को भी न मान कर न्यायपालिका के खिलाफ कार्य किया वोट की राजनीति के चक्कर मे उच्च न्यायालय के आदेशो को भी बदल डाला है इसे फिर से लागू कर दिया। एफआरआई दर्ज होने के बाद पहले जांच की जाए उसके बाद ही गिरफतारी होनी चाहिए न की बिना जांच के गिरफतारी हो। इस मौके पर संजय थंबड़, राजू कुमार, मंजीत सिंह, डिम्पल थंबड़, रामलाल,पंकज राणा, जय सिंह व मेघ सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *