अहमदाबाद, नरेन्द्र कुमार : सोमवार के दिन 20 अगस्त 2018 को 500 से अधिक भोलेबाबा के भक्त कांवड़ के साथ पाचंवा साल गुरूकृपा नगर पानी की टंकी से करीब 10 किलोमीटर पैदल य़ात्रा निकालकर भार्गव रोड, बंग्ला एरिया, कुबेरनगर, राजा विर, जीवार्ड, नोबल नगर, भद्रेस्वर सरदार नगर होते हुए हान्सोल मे प्राचीन रण मुक्तेस्वर महादेव के स्थान पर काँवरियो ने अपना व्रत सम्पन्न किया जिसमें दिनेश शर्मा, निकुल सिहं तोमर, कामिनिबेन झा, किशोर थावाणी, बलराम थावाणी साथ ही पंडित ओमप्रकाश तिवारी रवि राजपूत, नवीन सोलंकी इन लोगों ने मिलकर सामाजिक कार्य मे अपना कीमती समय देकर कावँर शोभा यात्रा की रोनक बढ़ाई ज़िसमें आयोजक के रुप में रविन्द्र गुप्ता जी, सुदामा य़ादव, हरीराम य़ादव, शैलेश पांडेय (अपना साथ चेरीटेबल ट्रस्ट), अर्जेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामभाई यादव, जितेन्द्र यादव, जयनारायण राजपूत, प्रेमभाई राजेन्द्र मिश्रा, नागेन्द्र मिश्रा आदि लोगो ने इस सावन माह के पावन त्योहार को धूमधाम से संपन्न किया हर हर महादेव