कोलकाता, सौराव सराफ : बीते महीने बस में दो लड़कियों को देखकर मास्टरबेट कर रहे मानसिक विक्षिप्त युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उसकी गिरफ्तारी हुई थी अब ऐसा ही एक और मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक नाबालिग को छूता नजर आ रहा है। घटना हुगली के चिंसुरा की है जिसे चुचुरा भी कहा जाता है। वीडियो में अधेड़ उम्र का एक युवक हल्की-फुल्की भीड़ वाले एक मेले में अपनी मां के साथ खड़ी एक नाबालिग को पीछे से छूता नजर आ रहा है। नाबालिग इस बात से अनजान सामने लगे झूले को देख रही है और युवक के इरादे को समझ नहीं पाती है। युवक अपने प्राइवेट हिस्से से नाबालिग को छूने की कोशिश करता देखा जा सकता है। यह एहसास होते ही कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है युवक रुक जाता है और नाबालिग भी अपनी जगह बदल लेती है। फेसबुक पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हुगली के चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ने कहा, ‘हमने वीडियो देखा है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बता दें, पिछले महीने पेशे से एक हॉकर को वीडियो के आधार पर बस में मास्टरबेट करने के लिए गिरप्तार किया गया था।