अंबाला, जयबीर सिंह : पृथ्वीराज चौहान जयंती पंचकुला में मनाने के लिए राजपूत समाज द्वारा मीटिंग, पृथ्वीराज चौहान जयंती 24 अक्टूबर को पंचकुला में प्रदेश स्तर पर मनाई जाएगी। इसके लिए राजपूत यूथ ब्रिगेड की कुछ जिला टीम भी गठित की गई बैठक में पंजाब, यूपी ओर उत्तराखंड से भी समाज के युवा और समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और जयंती को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए गए। समाज के बुजुर्गों ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि हमें हर बिरादरी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और साथ ही यह भी कहा जयंती में पूरे हिंदू समाज को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर पिंटू राणा, रामबीर राणा, मोहर सिंह, विक्रम सागर, प्रताप आदित्य, भानु प्रताप, कमल विकास, विक्की सोमबीर गौतम सुरेंद्र कुशलपाल राणा मौजूद रहे।
पृथ्वीराज चौहान जयंती पंचकुला में मनाने के लिए राजपूत समाज द्वारा मीटिंग
News Publisher