मुंबई, नरेन्द्र कुमार : फिल्मों का जब नाम आता है तो सबके जुबान पर मायानगरी, मुंबई का नाम अपने आप आ जाता है बाॅलीवुड के समान रुप से टक्कर भोजपुरी फिल्म एवं एलबम गीत का चयन ज्यादा हो रहा है दिन पर दिन भोजपुरी गीतों एवं फिंल्मों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ऐसे में भोजपुरी फिल्म की दुनिया में कदम रख रहे उत्तरप्रदेश से जौनपूर की धरती से गायक रिंकु सिंह का लगातार पर लगातार एक से बढ़कर एक एलबम गीत लेकर आये है ‘खलासी संघे माजा मारे पिया ड्रायबरवा लागेलू हाई.फाई’ यह गीत तो यूपी, बिहार एवं मुंबई में धूम मचा रहा है और साथ ही इन्होंने अपना तीसरा गीत भी रिलीज़ करवाया ‘गवना लेजा ए बलम जी डोलिया’ मे जो गीत इन्होंने गाया है इस गीत ने तो भोजपुरी माटी यूपी, बिहार और मुंबई मे गर्दा गर्दा मचा दिया है रिंकु सिंह की एक अलग ही प्रकार की आवाज है और जो भी इनका गाना एक बार सुन रहा है उसी गाने को फिर से दोहराकर सुन रहा है। यह गीत माता पिता के आशीर्वाद से एवं भाई बंधुओं के प्यार दुलार तथा पाण्डेय बाबा के सहयोग से पूरा किया गया आने वाले समय मे गायक रिंकु सिंह के मधुर आवाज मे कावँर गीत आने वाला है फिलहाल इनका गाना सुनने के लिये यूट्यूब पर सुन सकते है।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में गायक रिंकु सिंह का बोलबाला
News Publisher