पाली (सुमेरपुर), विजय वैष्णव : रांकावत समाज संस्था बिरामी चौकी एवं रांकावत समाज संस्था रानी की संयुक्त बैठक आज चारभुजा गढ़बोर में अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष संघवी बाबूलाल शर्मा, बिरामी संस्था अध्यक्ष रामदास बिरामी, रानी संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, चारभुजा भवन ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट के सानिध्य में आयोजित की गई। संस्था के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव के अनुसार मीटिंग में दोनों संस्थाओ के बीच एकता की विस्तृत वार्ता चली जिसमे चुनाव संबधित नियम, रामनवमी रानी में मनाने, पाटोत्सव बिरामी में मनाने एवं रांका बांका जयंती दोनो जगह मनाने पर सहमति बनी। समाज मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा समिति बनाने, बालिका शिक्षा पर जोर, समाज मे युवाओ की भूमिका आदि पर चर्चा की गयीं। बैठक में ओमप्रकाश डीटीओ, बाबूलाल टी, बाबूलाल धणा, भेरू दास, रामचन्द्र रानी, फुआलाल, चेन दास, विजय वैष्णव, हस्तीमल पूना, फुटर दास, मदन बिजोवा, गोविन्द खोड़, रमेश खिमाड़ा, बंशी लाल तखतगढ़, जगदीश फालना, दशरथ भारद्वाज, कुकाराम, शिवजी बिजोवा, जुगल किशोर, रमेश खिमाड़ा, राधेश्याम, फुटर दास जीवन बिजोवा आदि समाज बन्धु मौजूद रहे। इस एकता मीटिंग की रांकावत समाज मे चारो ओर खुशी की लहर है एवं दोनो संस्था अध्यक्षो ने समाज बन्धुओ का आभार व्यक्त किया।
रांकावत समाज की बैठक आयोजित की गई
News Publisher