वीरांगना राजकीय महाविद्यालय द्वारा ज्ञापन सौंपे गये

News Publisher  

अलीगढ़ (अतरौली), विमल खिलाड़ी : अलीगढ़ में आज अखंड-भारत हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल चौधरी के नेतृत्व में B.Com IIIrd के विद्यार्थियों की छात्रवृति ना आने, जबकि विद्यार्थियों द्वारा समय पर सभी कागज़ समिलित किये जा चुके है और B.Com IInd  के विद्यार्थियों के परीक्षाफल में B Group में नंबर ना आने के सम्बन्ध में विधालय की प्राचार्या श्री मति शशि कपूर जी और छात्रवृति प्रभारी श्री निहाल सिंह यादव से वार्तालाप की साथ ही ज्ञापन भी दिया। प्राचार्या जी ने उक्त समस्याओं को ध्यान रखते हुए शीघ्रता से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जिसमें विमल खिलाड़ी वर्मा (समाज सेवी), मनीष मौर्य, प्रशांत गुप्ता, आशीष, दीपक, दीपक कुमार और तेजवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *