बॉलीवुड के समान रुप से टक्कर भोजपुरी फिल्म एवं एलबम गीत का चयन ज्यादा

News Publisher  

oo

मुंबई, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय : फिल्मो का जब नाम आता है तो सबके जुबान पे मायानगरी (मुंबई) का नाम अपने आप आ जाता है बॉलीवुड के समान रुप से टक्कर भोजपुरी फिल्म एवं एलबम गीत का चयन ज्यादा हो रहा है दिन पे दिन भोजपुरी गीतो की फिल्मो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ऐसे मे भोजपुरी फिल्म की दुनिया मे कदम रख रहे, उत्तरप्रदेश से जौनपूर की धरती से गायक रींकु सिंग एक एलबम गीत लेके आये है “”खलासी संघे माजा मारे पिया ड्रायबरवा””. जो गीत इन्होने गाया है उस गीत ने भोजपुरी माटी यू.पी, बिहार और मुम्बई मे गर्दा गर्दा मचा दिया है। रींकु सिंग का एक अलग ही प्रकार का आवाज है और जो भी इनका गाना एक बार सुन रहा है “”पिया ड्रायबरवा”” उसी गाने को फिर से दोहराकर सुन रहे है, यह गीत माता-पिता के आशीर्वाद से एवं भाई बंधुओं के प्यार दुलार तथा पाण्डेय बाबा के सहयोग से पूरा किया गया। आने वाले समय मे गायक रींकु सिंग के मधुर आवाज मे कावँर गीत, लोक-गीत आ रहा है फिलहाल इनका गाना सुनने के लिये यू ट्यूब पर सुन सकते है एवं इनके फेसबूक आई डी से (Rinku Singh) गाने के लिंक को दबाकर एक बार गाना सुन सकते है। गायक रींकु सिंग ने कहा एसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखिये भोजपुरीय़ा समाज का नाम करते रहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *