अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पाण्डेयः गर्व है एसे जाबांज जवान के ऊंपर जिसने 23 साल कि उम्र मे आंतकीयो को धुल चटा कर भारत माँ कि रक्षा करते हुये सहीद हो गया। किस्मत नगर विध्यानगर ,VV. TOMAR. स्कूल के पास भार्गव रोड कुबेरनगर मेघानीनगर अहमदाबाद 382340, गुजरात के अन्दर उत्तर प्रदेश के रहने वाले भारतीय वीर सपूत शहीद प्रदीपसिंह ब्रजकिशोर कुशवाह को कोटि कोटि नमन | दिनांक 02-11-2017 गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मां भारती की रक्षा के लिए आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये | शहीद परिवार को यह असहनीय दर्द सहन करने की शक्ति प्रभु प्रदान करे एवं शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करे एसी प्रभु से प्रार्थना है। हर समाज के लोग इस दु:ख की घड़ी में आप के परिवार के साथ है।
23 साल की उम्र मे आंतकीयो को लोहा लेते हुए भारत का वीर सपुत शहीद
News Publisher