गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः दनकौर कोतवाली क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के समीप रविवार दोपहर जायलो कार का टायर फटने से गलगोटिया विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों की मौत हो गई। हादसे में छह विद्यार्थी घायल भी हो गए। दो छात्राओं की हालत सामान्य है, जबकि चार विद्यार्थियों को गंभीर अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के समय कार की रफ्तार करीब डेढ़ सौ किमी प्रति घंटा थी। गलगोटिया विवि में संचालित हो रहीं अतिरिक्त कक्षाओं में हिस्सा लेने के बाद साइक्लोजी व बीटेक के दस विद्यार्थी तुषार, आयुष दास, सलमान, बलराम, सौम्या, वैशाली, शरीफ, जयेश, सिमरन व प्रेरणा रविवार दोपहर विवि से जायलो कार में अपने-अपने पीजी (निजी हॉस्टल) के लिए निकले।कार तुषार चला रहा था, उसके चाचा ग्रेटर नोएडा में पूर्ति विभाग में इंस्पेक्टर हैं। जैसे ही विद्यार्थी यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के समीप पहुंचे, उनकी कार का टायर फट गया। हादसे में पटना के हक इंक्लेव आशियाना फुलवारी निवासी सलमान (21) बिहार के अररिया इंद्रा नगर जोगबानी निवासी बलराम (22) ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 सेक्टर निवासी तुषार गुप्ता (21) और दिल्ली के विवेक बिहार निवासी आयुष दास (23) की मौत हो गई। गंभीर हालत में दिल्ली के मयूर विहार निवासी जयेश, शरीफ, वैशाली और सौम्या को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल छात्राएं सिमरन व प्रेरणा की हालत अब खतरे से बाहर है। सूचना पर पहुंची दनकौर पुलिस ने मामले की सूचना परिजन को दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ द्वितीय (ग्रेटर नोएडा) पीयूष सिंह का कहना है कि तेज रफ्तार में कार का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ है। मामले की सूचना परिजन को दे दी गई है।जानकारी के मुताबिक, सभी छात्र-छात्राएं गाड़ी नंबर यूपी 82 क्यू 9019 से गलगोटिया यूनिवर्सिटी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नोएडा यूनिवर्सिटी के सामने पलट गई। सलमान जहां पटना (बिहार) के आशियाना फुलवारी इलाके का रहने वाला था, वहीं बलराम भी इंद्रा नगर जोगबनी हरिपुर अररिया,बिहार का ही निवासी था। इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वाला तुषार ग्रेटर नोएडा तो आयुष विवेक विहार दिल्ली के रहने वाला था।
ग्रेटर नोएडा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की मौत
News Publisher