शिवसेना द्वारा देशभक्ति संध्या का आयोजन

News Publisher  

बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः बालोतरा शहर मे शिवसेना द्वारा दूसरे फाटक के पास देशभक्ती संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे भजन गायिका आशा वैष्णव द्वारा भजन व देशभक्ति गीतो को अपनी मधुर आवाज मे देर रात तक गाया गया। व इस इस कार्यक्रम मे शिवसेना के सभी सदस्यों के उमग व उत्साह को देखते हुए व बालोतरा शहर की जनता के साथ मिलकर जय श्रीराम के नारे के साथ पूरा शहर गुज उठा। व इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी  का आयोजन किया गया। व भव्य आतिशबाजी नजारा शहरवासियों को देखने को मिला। तथा इस कार्यक्रम का आयोजन गणपति वंदना व भव्य आतिशबाजी के साथ आगाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *