बारमेर, राजस्थान/सुरेन्द्र रॉकावतः बालोतरा राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की जिला स्तरीय बैठक गुरूवार को जयपुर के फ़ामॅ हाऊस मे प्रदेश अध्यक्षता जगराम प्रजापति की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक में महासभा में लम्बे समय से सेवाए दे रहे बालोतरा निवासी नरेश प्रजापति को युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीति किया गया। प्रजापती के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुख्य सलाहकार सुरेश प्रजापति भुराराम प्रजापति देव प्रजापती रितिक प्रजापति महेन्द्र प्रजापति कमल प्रजापति दुधवा डा रामप्रसाद सुरेन्द्र राॅकावत पत्रकार सहित समाज बंधु ने खुशी जाहिर की।
जयपुर के फ़ामॅ हाऊस मे प्रदेश अध्यक्षता जगराम प्रजापति की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक
News Publisher