अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः डांस विथ माधुरी के कार्यक्रम मे ड़ीजीकोल टेलीसर्विसस प्राईवेट लिमीटेड के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दिंनाक 12-9-2017 को एलींना बैंकट हाँल अम्बावाड़ी अहमेदाबाद मे ज़िसमे भाग लिये श्रोतावो ने खुब मस्ती से कार्यक्रम मे भाग लिया और इस आयोजन मे डांस के जाने मानेे कोरीयोग्राफर साविवो बरनेस ने जज कि भुमिका निभायी और विजेता टींम को पूरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही इस आयोजन मे आये हुये मेहमानो ने भी कार्यक्रम का खुब आन्दन उठाया। सावीवो बरनेस के साथ भी डांस किया। ज़िसमे मुख्य रुप से रेमन्ड कोरड़ेरो, शुशिल शर्मा, परक्रम ज़ाड़ेजा, अबदुल रजिक, मोईन होटलवाला, मिलन झाला, क्रूनाल चावड़ा, कुनाल पवार, प्रफुल सिंग, सविता जैन, अफरोज जहांन, निकिता, जैंमिक चौहान, मनीष, दिपक, अजय तिवारी, समसुद्धिन, रवी, राहुल, मनोज ज़ाहीरूद्धिन मंसुरी, शैलेश इत्यादी लोगो ने खुब आन्दन लिया।
डांस विथ माधुरी के कार्यक्रम मे ड़ीजीकोल टेलीसर्विसस प्राईवेट लिमीटेड के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन
News Publisher