भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा

News Publisher  

पाली, राजस्थान/महावीर प्रसादः भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला पाली की जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओपी महिंद्रा, जिला प्रभारी जगदीश जी कड़ेला व प्रदेश मंत्री गणपत मेगवाल की अनुसंसा में जिला अध्यक्ष श्री प्रेम बरूथ के आदेशानुसार खटिक समाज के अत्यंत प्रभाव साली, जुंजारु समाजसेवी मोर्चा के ऊर्जावान संगठन हित में समर्पित नवीन वागोरिया खटिक को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम जिला कार्यालय प्रभारी की नियुक्ति की गई। नवीन वागोरिया वर्तमान में अखिल भारतीय खटिक समाज युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्यरत है और विभिन सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी है। वागोरिया रक्तदान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान किया ह ओर अब तक 1100 से अधिक लोगो को इस क्षेत्र में जागरूक करके अपनी भागीदारी निभाई है। और वागोरिया ने स्वयं में अब तक 28 बार रक्तदान कर चुके है। वागोरिया की इस नियुक्ति पर विधायक ज्ञानचंद पारिख, सभापति महेंद्र बोहरा, मण्डल अध्यक्ष राधेश्यामजी, शाबू, नरपत सभी मोर्चा अध्यक्सो ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पभादिकार्यो ने उनको बधाई दी। इस खबर को सुन कर खटिक समाज और पाली जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी और बहुत से स्थानो पर मिठाई एवम फटाके जलाकर खुशी जाहिर की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *