बारमेर, राजस्थान/ गजेन्द्र रांकावत : बालोतरा शहर मे इन दिनों मे गणपति महोत्सव की धूम जोर शोर से मची हुई हैं।तथा बालोतरा शहर के खेतशवर भवन के पास गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।तथा इस कार्यक्रम की जानकारी महा महा माजीसा ग्रुप के सरक्षक कैलाश पालीवाल ने बताया कि कल संध्या की आरती मे कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय गौरव शर्मा द्वारा महाआरती व प्रसादी कहा आयोजन किया गया। तथा इस आरती मे अशोकजी शर्मा, श्यामजी मालवीय, किशनलालजी शर्मा, कैलाश पालीवाल, बाबुलालजी, राजदास, जिगनेश मेवाडा, जितेश, देवीसिंह, दीपक गोयल, सुरेन्द, गणपत गोयल व गजेन्द्र रांकावत द्वारा इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ के भाग लिया गया तथा महामाजीसा ग्रुप के सरक्षक कैलाश ने बताया कि 2 सितम्बर को शाम 4 बजे गणपति महोत्सव का धूम धाम से समापन व विसर्जन किया जाएगा।