जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमार वैष्णव : रांकावत समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन नोखा में, अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ही के मार्गदर्शन में युवा रांकावत संस्था (वाईआरएस) जोधपुर व स्वामी रांकावत समाज संस्था नोखा (बीकानेर) के सहयोग से 13 अगस्त को परिचय सम्मेलन आयोजित होगा!इस परिचय सम्मेलन में रांकावत समाज के समस्त भारत से पधारे हुये युवक युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से देंगे ,जिसमे सम्पूर्ण रांकावत समाज उपस्थित होगा और इस परिचय सम्मेलन में भारत वर्ष के समस्त संस्थाओं के सदस्यों सहित समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ महिलाएं भी भाग लेंगी!इस कि जानकारी जोधपुर मिडीया प्रभारी भरत कुमार राजमणी के द्वारा दी गई! परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र स्वामी अध्यक्ष अ. भा. रा.ब्रा.महासभा दिल्ही व मुख्य अतिथि युमना प्रसाद पेशवा,बाबूलाल शर्मा,राजेंदर गोयल, द्वारका प्रसाद ,देवकीनंदन, घीसूदास, श्याम सुंदर,किशन सुवटा, सुभाष स्वामी, छोटु लाल, प्रकाश राजकोट, मांगीलाल, रणछोड दास, गोविंद मामडोली, शिवदास, हरिराम, मुकेश व्यास, अजय टाक, राधाकिशन,भवरलाल,तारामणि मनोरा,ओर अतिथि भारत वर्ष की समस्त संस्थाओ के अध्यक्ष होंगे!ईस परिचय सम्मेलन की तैयारी एडवोकेट पवन कुमार,रतन लाल, विनोद,कैलाश, मनोहरदासल्त्ै अध्यक्ष, राजेश तुंकारिया,सुरेंद्र बागरेचा, रमेश बागरेचा, विरेन्दर कोटेचा,पंकज कुमार,योगेन्द्र उदेशा ल्त्ै सचिव व समाज के युवा वर्ग लगे हुए है!
रांकावत समाज का परिचय सम्मेलन नोखा में
News Publisher