मासूमों की अर्थी देख हर आंख हुई नम

News Publisher  

पाली, राजस्थान/महेन्द्र कुमारः  शहर के बापूनगर क्षेत्र से बुधवार को जब मासूम रूद्र (4) व जिज्ञासा (8) की अर्थी निकली तो परिजनों सहित क्षेत्रवासियों की भी आंखे नम हो गई। हर कोई हादसे को लेकर शोक में डूबा नजर आया। मासूमों के दादा-दादी अशोक-विजयलक्ष्मी त्रिवेदी व पिता विकास की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उनको अभी भी यकीन नहीं हो रहा था कि जिन बच्चों को छुट्टियों में ननिहाल भेजा वे इस रूप में वापस घर आएंगे। परिजनों की हालत देख समाज के लोगों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें संभाला। इधर मासूमों के नाना-नानी सतीश-सविता शर्मा व मामा चिराग की भी शव यात्रा गमगीन माहौल में भीनमाल (जालोर) स्थित विनायक नगर से निकाली गई। बुधवार शाम करीब छह बजे उपचार के दौरान तरुण शर्मा (२०) पुत्र सतीश शर्मा की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भीनमाल हाल रानीवाड़ा निवासी सतीश शर्मा बीएसएनएल में नौकरी करते हैं। उनकी पुत्री प्रियंका की शादी पाली में बापूनगर क्षेत्र में विकास त्रिवेदी से हो रखी थी। कुछ दिनों पूर्व प्रियंका अपने पुत्र रूद्र व पुत्री जानवी (जिज्ञासा) के साथ रानीवाड़ा अपने पीहर गई थी। माइग्रेन की शिकायत होने पर परिजन उसे उपचार के लिए उदयपुर ले गए थे। मंगलवार रात को वापस आते समय उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के क्यारी गांव के पास पुलिया पर उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे कार में सवार भीनमाल हाल रानीवाड़ा निवासी सतीश शर्मा (54) पुत्र तिलकबिहारी शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा (48), पुत्र चिराग शर्मा (21), नातिन पाली बापूनगर विस्तार निवासी जिज्ञासा (8) व रूद्र (4) पुत्र विकास त्रिवेदी की मौत हो गई। इस हादसे में पाली बापूनगर विस्तार निवासी प्रियंका (32) पत्नी विकास त्रिवेदी व तरूण शर्मा (२०) पुत्र सतीश शर्मा गंभीर घायल हो गए थे। बुधवार शाम को उदयपुर में उपचार के दौरान तरूण शर्मा की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *