जालोर, राजस्थान/हिमत सिंहः सादडी़ मे परशुराम महादेव बगीची झुपा बसती मे बुधवार दोपहर मकान मे युवक का शव मिला, जो 8 से 10 दिन पुराना है। शव शत-विशत होने के कारण मौके पर ही, पोस्टमाटम करा लोगो की मदद से उसका अतिंम संस्कार करवा दिया। जानकारी के अनुसार मृतक भैराराम डाट (50) पुत्र चमनाराम का दिमागी संतुलन ठीक नही था। काफी समय से बीमारी की हालत मे अकेला रहता था, आगे पीछे कोई नही था, जिसके चलते वह बगीची रेबारिया बस्ती मे घुम फिर कर अपना गुजारा करता था। बुधवार दोपहर उसका पडोसी बाबुलाल गया तो उसके घर से तेज दुर्गंध आने पर संदेह हुआ। फिर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहूंची और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। बताया कि यह शव 8 या 10 पुराना है, जिसके कारण शत – विशद हो गया।
घर मे ही मिला विशित का 10 दिन पुराना शव
News Publisher