प्यार में शादी से इनकार, खफा प्रेमिका ने प्रेमी के घर खुद को जलाया जिंदा

News Publisher  

बांसवाड़ा, राजस्थान/भरत जोशीः सदर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में बुधवार को प्रेमी के शादी से इनकार करना प्रेमिका को नागवार गुजरा और उसने प्रेमी के घर में ही स्वयं पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रेमिका केरोसिन और माचिस साथ लेकर गई थी और जैसे ही प्रेमी ने इनकार किया खुद पर केरोसिन उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सदर थाना के एसआई भंवर सिंह ने बताया कि धनपुरा निवासी सीता (17) पुत्री अर्जुन मईड़ा गांव के ही धूलीचंद उर्फ दिलीप पुत्र राजू निनामा से प्यार करती थी। इनके बीच करीब डेढ़-दो साल से प्रेम संबंध थे। बुधवार को सीता धूलीचंद के घर पहुंची और उसने शादी करने के लिए कहा। इस पर धूलीचंद ने कहा कि शादी बाद में करेंगे। इस पर तैश में आई सीता ने स्वयं को आग लगा ली। इस पर झुलसी सीता चिल्लाई तो और भी लोग आए, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। सूचना पर पहुंचे एसआई गोकुल राम एवं अन्य पुलिसकर्मी किशोरी को एमजी चिकित्साल लेकर आई, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद मौके से युवक के परिजन गायब है। किशोरी का भाई कॉलेज गया हुआ था। मां पीहर थी और पिता कहीं गए हुए थे। किशोरी घर पर अकेली थी तब वह युवक के घर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद भी किशोरी के परिजन देर शाम तक पोस्टमार्टम के लिए चिकित्साल नहीं पहुंचे। इसके चलते शव मोर्चरी में ही रखा रहा। पुलिस के अनुसार किशोरी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह बांसवाड़ा के कॉलेज में पढ़ती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *