हरदोई, यूपी/नगर संवाददाताः जालोर जिले के सायला तहसील के चोराऊ गावं में 3 मार्च को एक्सिडेंट हुआ एक कि मोत हो गई। निवास चोराऊ विक्रमसिहं पुत्र मोबतसिहं कि मोत हो गई। मोकणी चोराऊ के बीच में भाकरी के पास मोटरसाइकिल स्लिप हुआ। विक्रमसिहं की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रमसिहं गढ़ बावतरा में दुकान चलाता था तो रात 8 बजे मोटरसाइकिल पर घर आरा था। तो रात में संतुलन बिगड़ गया मोटरसाइकिल गिर गया फिर विक्रमसिहं गिर गया।फिर आजू-बाजू से लोग आए और 108 एम्बुलेंस को बुलाई गई । और उसका भाई छैलसिहं चोराऊ गावं में दुकान चलाता है तो लोगों ने छैलसिहं को फोन किया फिर वो भी मौके पर आया । फिर उसको सायला में हॉस्पिटल लेके गए फिर डाक्टर ने देखा तो डाक्टर ने म्रत्यु घोषित किया गया। पोस्टमार्टम किया गया फिर उनके परिजनों को सौंप दिया गया ।दुसरे दिन संस्कार दिया गया।
मोटरसाइकिल स्लिप हुआ एक कि मोत
News Publisher