बैगलूरू, हुक्मीचन्द : राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने असाड सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लिया ।
ग्रुप के सदस्य भुरमल बदा मुथा ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण असाड सुदी पूर्णिमा को पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । यात्रा में अधिक संख्या में यात्रियों ने लाभ लिया । वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । नये नये भकतो का जुडाव हो रहा है,जिसमें युवा, जवान, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित थे ।
इस अवसर पर जेठमल नागौत्रा सोलकी,,शेषमल भडारी, जुगराज भंडारी, मनोरमल श्रीश्रीमाल, रमेश बालर, विक्रम सवाणी,, हुकमीचद कांकरीया,बाबुलाल, सुभाषचंद्र सवाणी, बाबुलाल सोफाडीया, गणेशमल लुणीया मुथा, ,रमेश, चम्पालाल श्रीश्रीमाल, रविद्रकुमार, हेमंत कांकरिया, पुखराज, विकास,मोहनलाल,दिलीप काकरीया, किरण, पंकज, राजु, हितेष, मुकेश, संजय मोदी विनोद,राहुल,प्रकाश,राकेश, ,घिरज, प्रकाशदेवी, कमलादेवी,शोभा देवी,कचन देवी, संगीतादेवी, जशोदा देवी,सीमा देवी,चचाल देवी,प्रतम देवी,सहित कई सुश्रावक उपस्थित रहे ।
तीर्थ यात्रा कर राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने र्तीथ यात्रा का लाभ लिया
News Publisher