श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी के आशीर्वाद  श्री सालासर मंदिर में  तुलसी वितरण किया गया

News Publisher  

फिरोजपुर, चमन लाल : श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी के आशीर्वाद  श्री सालासर मंदिर में  तुलसी वितरण किया गया। जिसमें स्ट्रीम लाइन   सोसाइटी के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बेल पत्री  इंसुलिन कई किस्म फलदार पौधे का रोपण किया गया ।इस अवसर पर प्रधान श्री विनोद शर्मा जी ने कहा इस साल भी हो साल की तरह पौधे लगाए जाएंगे। ताकि   गर्मी से कुछ राहत मिले आने वाली पीढ़ियों को और हम सब को  इन पौधों का लाभ मिल सके  इस अवसर पर श्री सतपाल पुराना श्री शेखर मुकेश गोयल सुनील शुक्ला श्रीमती किरण गोयल शामिल हुए।