शंभू मंदिर बस्ती गुज़ान मे हुआ रामायण का पाठ

News Publisher  

जालंधर,पंजाब, सुमीत : भारत विकास परिषद समर्पण शाखा एवम श्री शम्भ् मन्दिर ट्रस्ट बस्ती गुजंॎकी ओर से मन्दिर परिसर में दिनांक 9 अप्रेल को नवरात्रों और श्री रामनवमी के उपलक्ष्य मे श्री रामायण का पाठ आरम्भ हुआ और 10 अप्रैल को भोग डाल कर समापन किया गया. भारत विकास परिषद् के गोल्डन सदस्य और मंदिर प्रधान श्री जी. डी. कुन्द्रा जी के परिवार की तरफ से 9 जरूरतमंद परिवारों को फ्री राशन दिया गया. इस अवसर पर स्टेट कन्वीनर श्री एन. के महेन्द्रु, शाखा प्रधान भूपिंद्र कुमार कालिया, सचिव मनीष धीर,पी आर ओ कमल अतरी, ट्रेजरार जगदीश चौहान, सुमित कपूर, अनिल कुन्द्रा,गोपाल कृष्ण लूंबा, एम एल गुप्ता, सजींव गंभीर, श्रीमति जनक कून्द्रा,शमा महेंद्रु,अश्वनी भगत,अमित लूथरा सुनील बहल ,पंडित हरि कृष्ण शास्त्री एवम महिला संर्कीतन मंडली के सभी सदस्य उपथित रहे।