पंजाब पट्टी (तरण तारण), रणजीत सिंह भुल्लर: तरनतारन के पट्टी में दोपहर दो बजे के करीब बैंक आफ बड़ोदा में एक-एक करके चार लुटेरे दाखिल हुए। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड की राइफल छीनी। जिसके बाद कैशियर गुरप्रीत सिंह की कनपट्टी पर पिस्तौल रखकर कैश लूट लिया।
दोपहर दो बजे के करीब बैंक आफ बड़ोदा में एक-एक करके चार लुटेरे दाखिल हुए। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड की राइफल छीनी। जिसके बाद कैशियर गुरप्रीत सिंह की कनपट्टी पर पिस्तौल रखकर कैश लूटा। करीब डेढ मिंट के समय दौरान डकैती की वारदात को अंजाम देकर चारों लुटेरे फरार हो गए। हालांकि लुटेरों ने कितना कैश लूटा, इस बाबत अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई। इस बाबत बैंक के अधिकारी भी कोई जानकारी देने को तैयार नहीं। मौके पर डीएसपी महिंदरपाल सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लखबीर सिंह पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी करवाई, परंतु लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क कहते है कि लुटेरों की पहचान लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब के तरनतारन में फिर दिनदहाड़े बैंक डकैती, चार लुटेरों ने कैशियर को पिस्तौल दिखाकर कैश लूटा
News Publisher