पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत: आज सुजानपुर में श्री अद्वैत स्वरुप हीरा परम श्रद्धा धाम में संत बाई भक्ति प्रेमानन्द जी क़ी अध्यक्षता में वार्षिक संत सम्मेलन करवाया गया जिसमे मह्माण्डलेश्वर स्वामी दिव्यांनंद पूरी जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुऐ। शाहपुरकंडी आश्रम और अन्य आश्रमों से आये हुऐ संत एवं बाई लोगों ने आई हुई गुरु महाराज जी क़ी संगत को अपने भजनो एवं सत्संग से निहाल किया। स्वामी दिव्यांनंद पूरी जी महाराज महामंड़लेश्वर जी ने अपने प्रबचनों में गुरु की महता एवं आ बश्यकता पर जोर दिया समाज में व्यापत कुरीतिओं, गुरु एक ही हो एवं धर्मपरिवर्तन के प्रति हिन्दू समाज को जागृत किया। पूर्ब म्युनिसिपल कौंसिल प्रधान श्री राज कुमार गुप्ता, रूप लाल, नागर मल, केवल कृष्ण, मनोहर लाल, राजू, स्वामी विवेकानंद सेवा समिति सुजानपुर के मास्टर करनेश, रमेश कुमार, तरसेम लाल, तरसेम कुमार भजुरा, संजय महाजन, ललित महाजन एडवोकेट, अशोक कुमार, गुलशन कुमार, विशाल कुमार भार्गव कुमार लकी, नितिन, एवं अशोक कुमार बिल्ला आदि महिलाओं में नीरज महाजन, तारो देवी, शिवानी, रॉकी, रोजी, उर्मिला, शेशु भादराली आदि सेवादारों ने सम्मेलन में भाग लिया।
सुजानपुर में मह्माण्डलेश्वर स्वामी दिव्यांनंद पूरी जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुऐ
News Publisher