जय कुमार अग्रवाल द्वारा दमा व सांस के रोगियों के लिए रात्रि में खीर में दवाई डालकर निशुल्क दी जाएगी

News Publisher  

हरियाणा, नरेश खुराना: पिछले गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा वाले दिन 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार एम.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल झांसा में जय कुमार अग्रवाल द्वारा दमा व सांस के रोगियों के लिए रात्रि में खीर में दवाई डालकर निशुल्क दी जाएगी। अतः आप सभी से प्रार्थना है जो भी कोई इस प्रकार का रोगी लगे उसको इस विषय में जरूर बताएं और मरीज अपने साथ रात्रि में ओढ़ने के लिए कंबल व अन्य सामान के साथ साथ कांसे का कटोरी चम्मच हो सके तो जरूर लेते आए। दवाई देने का समय रात्रि 3ः00 से 4ः00 बजे है, जो भी रोगी है वह रात्रि में 9ः00 बजे तक अपनी प्रस्तुति दर्ज कराएं ताकि सभी लोगों के लिए उचित व्यवस्था हो सके।