पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : आज आर्य गर्ल कॉलेज में फ्रेंडली बैडमिंटन मैच खेला गया। जिसमें कपूरथला, गुरदासपुर, पठानकोट, बैडमिंटन एकेडमी के बच्चे पठानकोट आर्य गर्ल कॉलेज बैडमिंटन अकैडमी में आकर भाग लिया। जिसमें अंडर 11 में जतिष पठानकोट प्रथम और वेदांत राही दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 में गुरदासपुर की मनप्रीत प्रथम और गुरदासपुर के हरकीरत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 में पठानकोट का सूर्यांश राही और कपूरथला के भुवनेश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में पठानकोट के मोहित प्रथम और गुरदासपुर के राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जिसमें विशेष तौर पर कपूरथला के बैडमिंटन के कोच रंजीत सिंह बच्चों के खेल भाग मै हिस्सा लिया और उन्होंने आर्य कॉलेज की मैनेजमेंट में अरविंद कालरा और संदीप मित्तल की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि पठानकोट के अंदर इन्होंने बहुत ही अच्छा बैडमिंटन का प्लेटफार्म तैयार किया है वह बहुत ही अच्छा है। हरिंदर सैनी ने इन सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए वह आगे भी ऐसी संप्रदाय कराएंगे।
पठानकोट आर्य गर्ल कॉलेज में फ्रेंडली बैडमिंटन मैच किया गया
News Publisher