पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत: आज आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रेड विंग के जॉइंट सेक्रेट्री रमेश कुमार टोला, जोगिंदर पाल कोका, राहुल कुमा, विपिन कुमार, मनीष शर्मा, आदि ने पार्टी के दिशा अनुसार पंजाब के स्मार्ट स्कूलों का दौरा किया, स्कूलों की दायिनी हालत पर चिंता जताई बिना दरवाजे के बाथरूम स्मार्ट स्कूल मॉडल टाउन में देखने को मिले कमरों की दयनीय हालत देखकर फर्नीचर की दयनीय हालत देखकर भारत सरकार द्वारा पंजाब के एजुकेशन सिस्टम बुक देश का न.1 एजूकेशन सिस्टम होने का जो उपाधि मिली उस पर दया आती है स्कूलों के बाथरूम की हालत देखकर ओयर आसपास फैली बदबू के कारण आदमी खड़ा भी नहीं हो सकता था, अगर देश का पंजाब एजुकेशन के मामले में नंबर वन पर है तो देश के दूसरे राज्यों में क्या हालत हो सकती है आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में एजुकेशन के मामले में क्रांति लाई है अगर 2022 में पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाती है तो पंजाब के अंदर भी स्कूलों के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसा बनाया जाएगा ऐसा केजरीवाल जी का सपना है आगे आने वाले समय में पंजाब की जनता जरूर इस पर गौर करेगी।
आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रेड विंग के जॉइंट सेक्रेट्री रमेश कुमार टोला प्राइमरी स्मार्ट स्कूलों में किया गिया दौरा
News Publisher