जालौर, राजस्थान, पूरण सिंह सोलंकी: डुडसी गांव में 18 प्लस वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण जनों ने बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया इस समय कार्मिक व ग्रामीण जन मौजूद रहे। पीईईओ श्री भीख सिंह जी, सुमेर सिंह, व्याख्याता भंवरु खान, गोपाराम, संग्राम सिंह भाटी, कपाराम, चंद्र प्रकाश गर्ग, जबर खान शारीरिक शिक्षक, एएनएम विजय श्री, एएनएम मंजू, पटवारी रमिला दवे, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, वार्ड पंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह वार्ड संख्या 8, समाजसेवी भैरू सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंचम कवर, सुंदर देवी, वीणा शर्मा, सोनल कंवर, आशी देवी व सी एच ओ लादूराम जी, सीएचओ हरीश कुमार तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे तथा विक्रम सुथार समाज सेवी मौजूद रहे।
डुडसी गांव में 18 प्लस वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किया गया
News Publisher