नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी का 13 हजार करोड़ ना देने के विरोध में जिला नवीन शाहदरा के हर मंडल मैं साथ के अल्पसंख्यक मोर्चों ने भी हस्ताक्षर अभियान चलाया ।अल्पसंख्यक मोर्चे ने भी बढ़-चढ़कर सब मंडलों में हिस्सा लिया। मोर्चे के जिलाध्यक्ष फिरोज मलिक नें बताया मंडल की टीम जिले की टीम ने बढ़-चढ़कर प्रोग्राम को सफल बनाया जिसमें हमारे निगम पार्षद कन्हैया लाल जोहरी पुर मंडल मैं मोर्चों के साथ दिखाई दिए। जिले के दोनों महामंत्री जाहिद हुसैन जाकिर अंसारी सलीम भाई रिजवान भाई नसीम उर्फ भूरा वकील अहमद तीनों दिन पूरे जिले को इन लोगों ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाई। फिरोज मलिक नें बताया इससे पूर्व भी पार्टी द्वारा जब किसान बिल के समर्थन में पत्रक बांटने का काम था तो भी अल्पसंख्यक मोर्चे के वर्करों नें घर-घर पहुंच पार्टी के पत्रक बांटे थे।
अल्पसंख्यक मोर्चे नें चलाया हस्ताक्षर अभियान
News Publisher