जालोर, विक्रम सिंह देवल: आज दिनांक 23,12,2020 को जालोर व सिरोही जिले के ग्रामीण इलाके में जरूरतमंद लोगों को बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन के बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार पुरे देशभर मे चल रहे अभियान कडाके की ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंद लोगों कंबल वितरण कर शाकाहारी व नशामुक्त रहने का संदेश सुनाया जालोर जिले के बागरा, आकोली, सियाणा, काणदर, सीवणा, रायपुरिया तथा जिला सिरोही के गाँव वराडा, ऊड, देलदर, रामपुरा, होलागरा, रामपुरा, रेवदर तक इस दौरान जयगुरुदेव संगत जालोर जिम्मेदार पताराम चौधरी, विक्रम सिंह, सुरेश सेन, सवाईसिंह, अपनी टीम के एवं हर गांव मे कई लाभार्थी उपस्थित रहे।
बाबा जय गुरुदेव संगत जालोर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए
News Publisher