कौसिल प्रधान पति चहेते पार्षदो व अधिकारियो संग रात के अधेरे कौसिल दफ्तर में बैठ कटवा रहा था ठेकेदारो के चैक मीडिया के पुहचने पर उलटे पैर भागे

News Publisher  

पंजाब/रमण देव गोयल : जगराओं भ्रष्टाचार की जननी नगर कौसिल एक बार फिर सुर्खियो में आ गई जब नगर कौसिल प्रधान पति पार्षद अधिकारियो संग मिलकर रात के अंधेरे में काला काम करते पकडे सभी नेतायो आपने चहेते ठेकेदारो को पेमेंट के चैक दिलाने में जुटे हुए थे इस की भनक मीडिया को लग गई तो मीडिया मौके पर पुहच गई और जैसे ही मीडिया ने आपने कैमरे निकाले तो उलटा चोर कोतवाल को डांटे कांग्रेसी प्रधान पति नेता मीडिया को फोटो खीचने के अधिकार पूछने लगे जब मीडिया ने फोटो खीचनी शुरू कर दी तो कांग्रेसी ने इधर उधर भागने लगे और अंत में कौसिल दफ्तर के दफ्तर से चोरो की तरह भाग निकले जानकारी के अनुसार सरकार ने घपलेबाजी को देखते हुए सभी ठेकेदारो की पेमेंट रोक रखी है जिस कारण ठेकेदारो कांग्रेसी नेतायो के वार्डो में चल रहे विकास कार्य के काम छौड वही दूसरी और दो महीने बाद चुनाव होने के कारण कांग्रेसी नेतायो ने ठेकेदारो को पिछली डेट के चैक कटवाने शुरू कर दिये और कौसिल अधिकारी भी कमीशन के लिये इस खेल मे शामिल हो गए चर्चा है कि अधिकारियो को रात के अंधेरे में चैक काटने के बदले में 6ः कमीशन का लालच दिया गया। ये भी सुनने में आया है। जिसके चलते चैक काटने व साईन करने वाले सब रात के अंधेरे मे अधिकारी नगर कौसिल दफ्तर में बैठ कर चैक काटने लगे और मीडिया के पुहचने पर अनन फानन में भाग गए निकले। इस बारे जब जगराओं की विधायका बीबी सरबजीत कौर मानुके से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बे सारे मामले की गहनता से झाँच करेगी। और कारवाई भी करवायेंगे।

WhatsApp Image 2019-12-31 at 10.39.11 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *