सी॰डि०सी० पद की घोषणा मोदी जी का एतिहासिक क़दम सुभाष बंसल

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : सोहना के भाजपा नेता सुभाष बंसल (डेरी वाले) ने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले से दिए गए भाषण मे सी० डि० सी० पद की घोषणा करना बहुत ही अच्छा क़दम उठाया हे डेरी वाले ने बताया की पहले चन्द्रयान 2 फिर तीन तलाक़ बिल ओर बाद मे धारा 370 को हटना ओर अब भारत की तीन सेना के ऊपर एक सी० डि० सी० पद होना भी ज़रूरी था। जिसको श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। डेरी वाले की माने तो इस चीज़ की कमी भारत को कारगिल युद्ध के समय महसूस हुई थी। जब से ही इस पद की माँग लगातार होती रही हे परंतु मोदी जी ने आज अपने भाषण मे घोषणा कर ही दी अब तीनो सेनाओं को मिल सकेगा शीर्षक नेत्रत्व तीनो सेना आपसी तालमेल बना किसी भी प्रकार के युद्ध से निपट सकेगा अन्यथा पड़ोसी देशों द्वारा दी जाने वाली अनैतिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। ओर भारत को ओर ज़्यादा मज़बूती मिलेंगी। सेनाओं का ताक़तवर होना ही अपने आप मे अहम भूमिका रखता हे।

WhatsApp Image 2019-08-16 at 4.39.26 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *