जोधपुर, भरत कुमार : वैष्णव राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिंदुत्व सामाजिक सनातन धर्म से जुड़ी संस्था है अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण व हिन्दू सनातन धर्म की रक्षा के लिए संस्था बनी है जिसमे राजस्थान से प्रदेश उपाध्यक्ष पद भरत कुमार पेशवा को नियुक्त किया गया है व भरत पेशवा समाज मे ओर भी कई महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त है व सोजत पट्टी में भी युवा अध्यक्ष रह चुके है और हिन्दू संगठन का कोई भी काम करने मे हमेशा आगे रहते है यह जानकरी जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत राजमणि के द्रारा दी गईं हैं।
राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष बने भरत पेशवा
News Publisher