आधार हाउसिंग फाइनेंस बैंक कस्टमरों के साथ की जालसाजी

News Publisher  

सूरत, राजवीर : आधार फाइनेंस बैंक कस्टमरों के साथ किया धोखाधडी सबसिडी के नाम पर कस्टमरों को लूटा गया लोन का रेट आफ इंटरसट 10% से 14.50% तक लिये गये कस्टमरों को सबसिडी की सबसिडी की लालच देकर बैक मैंनेजर सुबास जी धवल जी और सिजजल मैडम ने पहला हपता बोल कर कस्टमरो के साथ 80 से 90 हजार रू लिये 10 महीने के बाद जब सबसिडी की जानकारी करने के लिये बैक पहुंचे तो कस्टमरों को मालूम चला किसी के नाम से सबसिडी का फार्म नही भरा गया था और पहला हपता बोल कर 8 हजार 10 हजार पैसे लिये गये थे अधिकतर शोरगुल होने पर कस्टमरों के पैसे धवल जी मैनेजर सुबास जी और सिजजल मैडम सभी कस्टमरों को चेक से भुगतान किया और मेडीक्लेम के नाम पर पैसे लिये किसी का मेडीक्लेम 10 महीनों के बाद मिला किसी का मेडीक्लेम का डेट खत्म होने के बाद ऐसे कारनामे बैक कर रही है कस्टमरों मे राजेश विसकरमा, रीता तिवारी, सुरजीत चौधरी, हीता राम भरत सरमा दिनेस चौधरी, सुरेश भाई, राजेस यादव, अंगद मिसरा राहुल भाई व बृजेस दुबे दरजनो लोग शामिल है बैक के साथ शिव रियल सटेट भी शामिल है शिव रियल सटेट कस्टमरों को फसा कर बैक से लोन पास करवाते है कस्टमरों को गुमराह करने का काम शिव रियल सटेट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *