पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः रांकावत समाज का युवक युवती परिचय व् युवा महा सम्मेलन 13 अगस्त को नोखा,बीकानेर में आयोजित होगा जिसमें गोडवाड़ क्षेत्र से भी रांकावत बन्धु शिरकत करेंगे।रांकावत समाज संस्था गोडवाड़ बिरामी चौकी के मिडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने बताया कि संस्था अध्यक्ष श्री राम दास बिरामी के नेतृत्व में चेन दास,मदन बिजोवा,फुआ लाल रानी,कूका राम चाणोद,ओम प्रकाश सुमेरपुर,गोविन्द शिवगंज,प्रकाश राजकोट,राधे श्याम सुमेरपुर,दिनेश सुमेरपुर, जगदीश फालना व् गोडवाड़ क्षेत्र से युवा,वरिष्ठ जन,व् सेकड़ो समाज बन्धुओ का दल एकता का परिचय देते हुए इस युवासम्मेलन में भाग लेंगे।व् समाज के युवाओ के प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समाज के सामने अपने विचार,सुझाव,देंगे। व् इस राष्ट्रीय स्तर का युवा सम्मेलन में गोडवाड़ क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धु भाग लेंगे।
नोखा सम्मेलन में भाग लेंगे रांकावत समाज बन्धु
News Publisher