अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः दिंनाक 24-07-2017 दिन सोमवार को 500 से अधिक भोले भक्त काँवर के साथ गुरूकृपा नगर पानी के टांकी से करीब 10 किलोमिटर पैदल य़ात्रा निकालकर भार्गवरोड, बंग्लाएरिया, कुबेरनगर राजाविर, मायासीनेमा, नोबलनगर, भद्रेस्वर सरदारनगर होते हुये रणमुक्तेस्वर महादेव के स्थान पे काँवरियो ने अपना व्रत सम्पन्न किया। साथ ही मेघरजा ने भक्तो कि मिन्नते सुनते हुये बरसात में भीगते हुये लोगो ने अपना कार्य संभालते हुये ज़िसमे रविन्द्र गुप्ता, सुदामा य़ादव, हरीराम य़ादव, शैलेश पांडेय, अर्जेश गुप्ता, सुधिर कुशवाह, अनिल, ओमप्रकास तिवारी, कामनी झा, रवी तिवारी, नवनिश, अवनिश, रामभाई यादव, जयनारायण राजपुत, प्रेमभाई नविन ठाकोर आदि लोगो ने इस सावन में पावन त्योहार को धुम धाम से सम्मपन्न किया।
काँवरियो के बोल बम के नारो से गुंज उठा कुबेरनगर अहमेदाबाद
News Publisher