अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः हिन्दी सिरियल की बहुत चर्चित और मेहनती सुपर ड़ूपर कलाकार ज़ित विरक (ज़ितो नम्बर 1) की तरफ से अहमेदाबाद गुजरात राज्य में बहुत ही उत्साह पूर्वक रूप से असाढ़ माह की दुज जो असाढ़ी बीज के नाम से जाना जाता है। दिन रविवार दिनांक 25-06-2017 प्रात : 7 बजे से शोभा य़ात्रा का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा। इस दिन भगवान जगन्नाथ जी की 140वी जन्म जयंती रथय़ात्रा को धुम धाम से मनाया मनायी जाती है। जो पुरे नगर में हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लालकी और जय रणछोड माखनचोर के ध्वनी से गुंज उठति है। ऐसे पर्व को जीत विरक (जीतो नम्बर 1) की तरफ से खूब खूब बधायी हो।
25 जून को शोभा य़ात्रा का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा
News Publisher