रांकावत  ब्राह्मण समाज चौराई पट्टी की युवा मीटिंग

News Publisher  

जालोर, राजस्थान/भरत कुमारः रांकावत ब्राह्मण समाज चौराई पट्टी युवा मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर राम नवमी जयंती मना रहे जो तारीख 5 अप्रैल की रात्रि को जागरण व 6 अप्रैल को हनुमानजी की आरती की और समाज समोराह व समाज सम्बन्धी चर्चाए की जायेगी और रांकावत युवा मंडल बनाया जायेगा। इसलिए अपने समाज के चोराई पट्टी के सभी युवाओ से निवेदन है कि इस न्यूज़ को ही आमतरंण पत्रिका समझकर सभी युवा आये स्थान रांकावत ब्राह्मण न्याति नोहरा भाद्राजून ढाणी सभी युवा अधिक से अधिक प्रथम मीटिंग में भाग ले। यह जानकारी मिडिया प्रभारी भरत राजमणी के द्वारा बताया गया व युवा नाम लालदास, अशोक कुमार, हस्तीराम, रूपेश कुमार, दोलत दास, पदम् दास, मदनदास नारायनदास, कलुदास ,राधेश्याम, कमेलश, ओमदास, भरत, रमेश, उत्तम, इसवरदास, राजुदास,  नरेश, मांगीलाल, बन्सी दास, बदरीराम ,भीम दास, कुन्दनदास, नेमदास, सोवल दास, गोर्धनदास, लक्ष्मणदास ,कैलाश, खिम दास, मोहनदास ,मुकेश वैष्णव, सभी सदसय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *