अपार जीत की खुशी में एक कार्यक्रम

News Publisher  

अंबाला, हरियाणा/जयबीरः हरियाणा जिला अम्बाला के हल्का नारायणगढ के ब्लॉक शहजादपुर में राज्य मन्त्री श्री नायब सैनी मन्त्री अक्सय ऊर्जा खनन एवम भु विभाग द्वारा होली एवम् उतर प्रदेश बीजेपी की अपार जीत की खुशी में एक कार्यक्रम किया। जिस में कार्यक्रम विपन गुप्ता कार्यकर्ता बीजेपी घर से शुरू हुआ जांहा पर बहुत भारी सख्या मे कार्यकर्ता एकत्रीत हुए और कुछ कार्यकर्ताओ ने पार्टी के बारे मे अपने विचार दिए। मंत्री नायब सैणी जी यूपी की जीत में  प्रधान मंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी द्वारा चलाई गई योजनाओ व सभी देशवाशियो को एक समान योजनाए देना गरीबो को गैस चुल्हा देना व अमीत शाह जी राट्रीय अध्यक्ष ग्रह मंत्री राजनाथ सिहं जी को व यूपी की जनता को जीत का सेहरा पहनाया और सारे बाजार मे डोर 2 डोर होली व यूपी की जीत की खुशी मे लड्डू बाटे और एक दुसरे को रंगो से रंगा कार्यकर्ताओ में बहुत खुशी थी। ढोल नगाडो कि थाप पर कार्यकर्ता नाच कर खुशी जाहीर कर रहे थे व मंत्री जी नायब सैणी जी द्वारा अपने गांव मिर्जापुर (नारायणगढ) में अपने निवास स्थान पर दिंनाक 13/03/2017 दिन सोमवार को आने के लीए वांहा पर मौजुद सभी कार्यकर्ताओ को होली मिलन का न्योता भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *