जालोर, राजस्थान/जामत सिंहः हर्ष व उम्मीद के साथ सूचित किया जा रहा है कि मरूधरा की पावन धन्य धरा पांथेड़ी नगरी में मां अर्बुदा का भव्य मन्दिर का उद्घाटन किया गया है इस कदम को लेकर सभी ग्रामवासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद यह कदम बहुत ही सहारनीय व ऐतिहासिक विकासशील कदम है एवं एकता का प्रतिक शाबित है। उसी कदम को लेकर पांथेड़ी युवा शक्ति के द्वारा एक नया कदम उठाया जा रहा है जिसमें आप सभी ग्रामवासियों के सहयोग, साथ, समर्थन से ही उचित है। यह सिर्फ संगठन शोशल मिडिया तक ही सिमित ना रखना है जबकी इसका इतिहास जमिनी स्तर पर रचना होगा। आज के युग में अगर समया नुसार माना जाए तो सब ठिकठाक हैं लेकिन एक कारण की कमी है वह सिर्फ है एकता। हम हिन्दू कई समय से एकता व सत्य के साथ रहे हैं लेकिन समयानुसार बदल गये हैं पांथेड़ी गांव में एकता का ड़ंका आसपास के गांव में सर्व है इसलिए फिर से पांथेड़ी का इतिहास रचा जा रहा है जिसमें हम सबकी भागीदारी व सहभागिता होनी अनिवार्य है और जो काम कठिन होता है वह हमेशा अच्छा ओर सकारात्मक होता है समय लगेगा लेकिन नाम जल्दी होगा एक आदमी से कोई कार्य विकसित नहीं होता विकास करने के लिए युवा शक्ति के एकता की जरूरत है बस सिर्फ एक बार युवा शक्ति एक होकर काम करना है इस संगठन से हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान व मार्गदर्शन दिया जाएगा पांथेड़ी की हर समस्या का निवारण किया जाएगा समस्याओं के लिए संगठन वार्ड पंच से लेकर मुख्यमंत्री तक संगठन आपकी समस्याओं की जनसुनवाई करेगा। अगर इस बात से सहमत हो तो जरूर सहयोग व समर्थन देना।
पांथेड़ी युवा शक्ति के द्वारा एक नया कदम, ग्रामवासियों के सहयोग की जरूरत
News Publisher