बाड़मेर, राजस्थान/;भावेश देवासी : जैतेश्वर देवासी समाज सेवा समिति बाडमेर नें माननीया मुख्यमंत्री महोयदा द्वारा जैतेश्वर धाल सिणधरी में यात्रा के दौरान आवासीय छात्रावास हेतु 13 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, लेकिन उस आवासीय छात्रावास का अभी तक श्री गणेश नहीं हुआ है। इस बाबत् में जुज्जाराम जी आल लगेरा, भेरारामजी भीम बौडवा, भौपारामजी करमटा पथ्रासर, ताजाराम जी गोँगल पथरासर, भूपेन्द्र जी कासेला सेवणियला भावेश देवासी आल डाबली गुडामालानी आदि जनों ने मिलकर ज्ञापन दिया गया। आप मुख्यमंत्री महोदया का एक भव्य दौरा जैतेश्वर धाम सिणधरी में धार्मिक अनुष्ठानों के बीच समाज के लाखों के बीच की गई घोषणाओं का बजट जल्द से जल्द आवंटन कराने हेतु। जिसमें राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री महोदया राईका समाज के पिछङेपन शैक्षणिक स्तर को ध्यान में रखते हुऐ मुख्यमंत्री महोदया द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिले व समाज के आने वाली पीढ़ियों को मुख्य धारा में जोड़ सके इन तमाम बातों को मध्य नजर रखते हुये मुख्यमंत्री द्वारा 13 करोड़ रुपये की आवासीय छात्रावास की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद राईका समाज में खुशी की लहर दौड़ आई। राईका समाज को उस दिन इंतजार रहा कि जिस दिन उक्त छात्रावास की नींव राजस्थान की यषस्वी मुख्यमंत्री के हाथों से रखी जाये। राईका समाज को करीबन 15 महीने होने को हैं लेकिन घोषणा राशि की स्वीकृति के संबंध में कोई किसी प्रकार की जाणकारी नहीं है। उक्त घोषणा किस स्तर पर पहुंच कब लाभ का सूर्योदय होगा उसका इंतजार है। पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत आरक्षण की सरकार की उचित पेरवी कर जल्द से जल्द फैसला दिलावें। जिसे एसबीसी समाज का कल्याण हो सके। अतः मुख्यमंत्री महोदया से समस्त राईका समाज का निवेदन है कि उक्त आवासीय छात्रावास अनुशंषा राशि के बारे में अतिशिघ्र अवगत करवाकर छात्रावास को अमलीजामा पहुंचावे। जिससे राईका समाज व युवाओं को शैक्षणिक लाभ मिल सके और राईका समाज सदैव आपका आभारी रहेगा।
जैतेश्वर देवासी समाज छात्रावास सेवा समिति बाडमेर ने दिया राजस्थान सीएम को ज्ञापन
News Publisher