जोधपुर, राजस्थान/आकाश जोशीः सलमान के फैन की अनोखी कहानी-जी हा आपने फैन की दिल लगी कभी ऐसी ना देखी होगी कभी सलमान के 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट में खुद को बेगुनाह साबित होने के बाद देव बोराणा से मिलेने पहुंचे थे। देव भी कोई साधारण नहीं था, सलमान से मिलने के लिए देव रात भर उसी होटल में जगता रहा और उनके पास वाला कमरा ही लिया अपने सुल्तान के लिए लाखों रूपये खर्च करने वाला जोधपुर का देव है। देव सलमान का जन्मदिन भी गरीब और असहय बच्चो की मदद करके अनोखेे अंदाज़ में मनाते है। जब सलमान कोर्ट की पेशी के लिए निकल रहे थे तो देव बोराणा को सलमान ने सेल्फी के लिए मना कर दिया फिर देव ने कहा भाई आप के रिहा होने के बाद ही आपके साथ सेल्फी खिचवाऊंगा। फिर क्या सलमान बरी होकर इस अनोखे फैन देव बोराणा के पास लोटे और उनके साथ सेल्फी ली और गले मिले और उनके बॉडी गार्ड ने देव का मीठा मुह करवाते हुवे बधाई भी दी। ऐसे ही छोटे फैन कोर्ट के बाहर दिखे रमाकांत और हिमानी दोनों ही फाइन आर्टिस्ट है अपने अंदाज़ से अपनी कला से मनमोहन वाली सुल्तान की पेंसिल से फोटो बनायी।
सलमान के 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट में खुद को बेगुनाह साबित होने के बाद देव बोराणा से पहुंचे मिलने
News Publisher