जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमार वैष्णवः सांगरिया कां व्यापारी विकास संस्थान व एकता बाॅयज ग्रुप सांगरिया कांटा दोनों ने मिलकर गणेश महोत्सव मनाया गया। जिसमें उपसरपंच लक्ष्मण चैधरी जी की अध्यक्षता में भव्य प्रोग्राम किया और भजन सम्राट अनील देवड़ा, ज्योति सेन भजनों की प्रस्तुति दी। वह संगीत पर डांस करने वाले, राहुल राजस्थानी, श्याम जोधपुरी, दिनेश गुर्जर तीन ने भी डांस प्रस्तुत किया जिसमें कार्यक्रम अच्छा रहा और व्यापार मंडल सदस्य संतोष सारन, तेजाराम, खरताराम, व मादाराम ने भाग लिया व एकता बाॅयज के सदस्य विक्की भाई, शैलेंद्र सिंह, भवानी सिंह, प्रदीप यादव आदि कार्यकर्ता के सहयोग से गणेश महोत्सव मोदजी की ढाणी के पास सांगरिया काटा अच्छा प्रोग्राम रहा। यहा जानकारी मीडिया प्रभारी भरत राजमणी के द्वारा दी गई।
एक शाम गणपति के नाम
News Publisher