जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमारः कार्यक्रम में अखिल भारतीय अध्यक्ष सुरेंदर जी स्वामी, पूर्व अध्यक्ष, संघवी बाबूलाल जी, छोटू लाल जी, मनोहर दास जी, जोधपुर से राजेंदर गोयल, गोविन्द जी गोयल, द्वारिका दास जी गोयल,गजेंदर जी गोरवाल, संजय जी लाडना, बिरामी संस्था से प्रकाश जी राजकोट, मदन जी बिजोवा, चैन दास जी, विजय वैष्णव व् सभी पार्टियों से समाज बन्धुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित, नन्ही बालिका डिम्पल वैष्णव द्वारा गणेश वन्दना, पुस्तक विमोचन व पंडाल में बैठे सभी समाज बन्धुओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सुरेंदर जी, स्वामी संघवी बाबूलाल जी, छोटू लाल जी, शांति लाल जी व् नागौर पार्टी के नेतृत्व में एक बैठक रखी जिसमे कई वर्षो से विवादित नागौर में समाज भवन जो बन्द पड़ा था उसको सुचारू रूप से संचालित करने के मसले को हल किया गया। जिसका समस्त नागौर वालो ने ध्वनि मत से पारित किया। श्री सुरेंदर जी स्वामी, संघवी बाबूलाल जी व् छोटू लाल जी मीरा की धरती पर समाज में विवादित मसले को मिल बैठ कर हल किया। ये समाज में हर संस्था में अच्छा सन्देश जायेगा कि एकता के बिना समाज का उत्थान असम्भव है।
मेरता पर्टी के तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह
News Publisher