जलपाईगुड़ी, प.बंगाल/नगर संवाददाताः अहमदाबाद में फायर टेक्नोलोजी के द्वितय वर्ष छात्र राज की मौत राज ही बनकर रह गई है। राज, अपने दोस्त सौरभ के साथ चापड़ामारी के वनांचल में ले गया था उसी रात वह अस्वस्थ हुआ जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
छात्र की रहस्यमय मौत से सनसनी
News Publisher