हुगली, प.बंगाल/नगर संवाददाताः एक दरिंदे ने एक मासूम किशोरी के साथ बलात्कार किया। जब वह स्कूल से लौट रही थी। आरोपी कालू सिंह एक चाय की दुकान चलाता है। घटना के समय कालू सिंह नशे में था। लोगों की भीड़ ने कालू की दुकान में तोड़ फोड़ की। उन्होनें सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
मासूम से रेप के बाद हुगली में रोष
News Publisher