मथुरा, यूपी। नगर संवाददाता। यूक्रेन निवासी रूडेनको गलीना इस्कान मंदिर में पुस्तकों का स्टाल लगाती हैं। एक रोज वह 40,000 रू0 और पुस्तकें लेकर फ्लैट में रह रही बेटी राधा से मिलने जा रही थी, रास्ते में टैंपो सवार चार युवकों ने उनके कंधे से लटके बैग को लूट कर फरार हो गए। वहां मौजूद सिपाहियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया।
विदेशी महिला से लूटे 40000 रूपये
News Publisher